मेरठ सहित यूपी के सभी अस्पतालों में 28 मार्च को होगी मॉकड्रिल,कोरोना की चौथी लहर के खतरे को देखते हुए हुआ अलर्ट जारी

मेरठ सहित यूपी के सभी अस्पतालों में 28 मार्च को होगी मॉकड्रिल,
राजीव शर्मा । Mar 24 2022 12:23AM

कोरोना की चौथी लहर का खतरा फिर से मंडराने लगा है। चौथी लहर से बचाव के इंतजामों को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। इसके चलते 28 मार्च को मेरठ सहित यूपी के सभी अस्पतालों और कोविड सेंटर्स में तैयारियों को परखा जाएगा।

मेरठ,कोरोना की चौथी लहर का खतरा फिर से मंडराने लगा है। चौथी लहर से बचाव के इंतजामों को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। इसके चलते 28 मार्च को मेरठ सहित यूपी के सभी अस्पतालों और कोविड सेंटर्स में तैयारियों को परखा जाएगा। कोरोना से इलाज और बचाव के इंतजाम कितने पुख्ता हैं उनको देखा जाएगा और कमियों को दुरुस्त किया जाएगा। मेरठ के मेडिकल अस्पताल, जिला अस्पताल, महिला जिला अस्पताल सहित सभी सीएचसी, पीएचसी, निजी अस्पतालों के कोविड केयर सेंटर और ऑक्सीजन प्लांट्स में मॉकड्रिल होगी। मॉकड्रिल के लिए सभी 75 जिलों में शासन स्तर से नोडल अफसरों को भेजा जाएगा।

मेरठ में मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ. अशोक तालियान ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से अलर्ट जारी हुआ है, ऐसे में पूरे यूपी में 28 मार्च को मॉकड्रिल होना है। प्रदेश भर के सरकारी अस्पतालों में होगी। ऑक्सीजन प्लांट वर्किंग हैं या नहीं, कोविड केयर यूनिट, उपकरणों की जांच होगी। तीसरी लहर के समय जो मॉकड्रिल हुई थी उस समय जो कमियां मिली थी उनको एक बार फिर चैक करेंगे कि वो कमियां कितनी दूर हुई। कोविड सेंटर्स में बच्चों, वयस्कों के इलाज, भर्ती वार्ड, आईसीयू, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन मास्क, बाइपेप सभी चैक होंगे। हर जिले में मॉक ड्रिल पर नोडल अधिकारियों को नजर रखने को कहा गया है। कहीं कोई कमी है तो उसे ठीक कराएं। 28 मार्च को मॉकड्रिल के बाद शाम को ही हर जिले की सूचना शासन को उपलब्ध भी करनी होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़