गोकुलपुरी इलाके में लगी भीषण आग से 7 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

delhi gukulpuri

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में झुग्गियों में आग लगने से व्यक्तियों की मौत पर दुख जताया।मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘दिल्ली के गोकुलपुरी में अग्निकांड से हुआ हादसा हृदयविदारक है। इस हादसे में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय राजधानी के गोकुलपुरी में आग लगने की घटना में व्यक्तियों की मौत पर शनिवार को गहरा शोक व्यक्त किया।

इसे भी पढ़ें: महिला काजी ने की पूर्व राष्ट्रपति के परपोते की शादी, टूटी निकाह की सबसे बड़ी परंपरा

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘दिल्ली के गोकुलपुरी में अग्निकांड से हुआ हादसा हृदयविदारक है। इस हादसे में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। ईश्वर उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे।’’ अधिकारियों ने कहा कि उत्तरपूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में शनिवार तड़के झुग्गियों में आग लगने से तीन बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़