मोदी सरकार आपदाओं से निपटने के लिए बचाव-आधारित दृष्टिकोण रखती है: अमित शाह

Amit Shah
ANI

शाह ने कहा कि मोदी सरकार की आपदा प्रतिक्रिया नीति क्षमता निर्माण, गति, दक्षता और सटीकता के चार स्तंभों पर आधारित है। उन्होंने कहा कि इससे आपदाओं के दौरान महत्वपूर्ण रोकथाम हुई और नुकसान रोका जा सका।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि 2014 से किसी भी आपदा से निपटने के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार का दृष्टिकोण और रणनीति राहत आधारित के बजाय बचाव पर केंद्रित है, जिससे हताहतों की संख्या और क्षति में उल्लेखनीय कमी आई है।

यहां ‘आपदा प्रबंधन और क्षमता निर्माण’ पर गृह मंत्रालय (एमएचए) की संसदीय सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में कई प्रमुख नीति-संबंधी और संस्थागत निर्णय लिए गए हैं।

शाह ने कहा कि मोदी सरकार की आपदा प्रतिक्रिया नीति क्षमता निर्माण, गति, दक्षता और सटीकता के चार स्तंभों पर आधारित है। उन्होंने कहा कि इससे आपदाओं के दौरान महत्वपूर्ण रोकथाम हुई और नुकसान रोका जा सका।

इससे पहले ओडिशा में 1999 के सुपर चक्रवात में 10 हजार लोगों की मौत हुई थी, लेकर गुजरात में 2023 के बिपरजॉय और ओडिशा में 2024 के दाना तूफान में एक भी जान नहीं गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़