गणतंत्र दिवस समारोह के लिए ट्रंप का विकल्प तलाश रही मोदी सरकार

modi-government-looking-for-alternative-trump-for-republic-day-celebrations
[email protected] । Oct 30 2018 9:06AM

इन जरूरी कार्यों में स्टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस (एसओटीयू) भी शामिल है जो उसी वक्त तय है जब भारत अपना गणतंत्र दिवस मना रहा होगा।

नयी दिल्ली। गणतंत्र दिवस परेड समारोह में शामिल होने के भारत के न्यौते को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अस्वीकार करने के बाद माना जा रहा है कि सरकार मुख्य अतिथि के लिए अन्य विकल्प तलाशने का काम कर रही है। सूत्रों का कहना है कि सरकार के जेहन में तीन देशों के नेताओं का नाम है जिनमें एक प्रमुख अफ्रीकी राष्ट्र के राष्ट्र प्रमुख का नाम भी शामिल है। इस संबंध में जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया, “मुख्य अतिथि के नाम पर फैसला लेने के लिए हमारे पास बहुत कम समय बचा है और यह प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी।” 

यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर भारत आने का न्यौता शायद न स्वीकारें ट्रंप

ट्रंप ने आवश्यक कार्यों का हवाला देते हुए परेड में मुख्य अतिथि बनने का भारत को न्यौता अस्वीकार कर दिया था। इन जरूरी कार्यों में स्टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस (एसओटीयू) भी शामिल है जो उसी वक्त तय है जब भारत अपना गणतंत्र दिवस मना रहा होगा। सूत्रों ने संकेत दिया कि भारत ने गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाए जाने के लिए दो-तीन राष्ट्र प्रमुखों के नाम पहले से ही छांट लिए हैं।

यह भी पढ़ें: ट्रंप को बिना सोचे न्यौता देना सरकार की कूटनीतिक विफलता: आनंद शर्मा

सूत्रों ने यह भी संकेत दिया कि भारत सिर्फ ट्रंप की ही मौजूदगी के बारे में नहीं सोच रहा था और अन्य विकल्प भी तलाशे जा रहे थे। जुलाई में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा था कि ट्रंप को भारत दौरे का निमंत्रण प्राप्त हुआ है लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़