स्वदेशी को बढ़ावा देने की अपील करके कांग्रेस के रास्ते पर चल पड़े हैं मोदी: राउत

Sanjay Raut
ANI

पत्रकारों से कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिया गया स्वदेशी का नारा कांग्रेस का है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सबसे पहले यह नारा दिया था और यह प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का भी दृष्टिकोण था।

शिवसेना (उबाठा) के सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वदेशी का समर्थन करके असली कांग्रेसी बन गए हैं, क्योंकि कांग्रेस ने ही सबसे पहले स्वदेशी विनिर्माण को बढ़ावा दिया था।

स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र के नाम संबोधन में मोदी ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ बनाने पर जोर दिया और दुकानदारों से स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील की। राउत ने यहां पत्रकारों से कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिया गया स्वदेशी का नारा कांग्रेस का है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सबसे पहले यह नारा दिया था और यह प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का भी दृष्टिकोण था।” शिवसेना (उबाठा) के नेता ने कहा, “आज फिर से यह नारा देकर, मोदी गांधी और नेहरू के रास्ते पर चल पड़े हैं। वह एक असली कांग्रेसी बन गए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़