पाक ने PM मोदी को घेरा तो बचाव में उतरे केजरीवाल, बोले- दखल बर्दाश्त नहीं

modi-is-my-pm-as-well-kejriwal-slams-paks-interference-in-delhi-elections
[email protected] । Jan 31 2020 6:49PM

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली का चुनाव भारत का आंतरिक मसला है और आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजक पाकिस्तान का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री हैं। मेरे भी प्रधानमंत्री हैं।

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली का चुनाव भारत का आंतरिक मसला है और आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजक पाकिस्तान का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पाकिस्तान के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद हुसैन के एक ट्वीट का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि पाकिस्तान जितनी कोशिश कर ले, वह इस देश की एकता पर प्रहार नहीं कर सकता।

इसे भी पढ़ें: जामिया फायरिंग पर बोले केजरीवाल: हम बच्चों को कलम दे रहे हैं, वे दे रहे हैं बंदूक

केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री हैं। मेरे भी प्रधानमंत्री हैं। दिल्ली का चुनाव भारत का आंतरिक मसला है और हमें आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं। पाकिस्तान जितनी कोशिश कर ले, इस देश की एकता पर प्रहार नहीं कर सकता।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़