मोदी जी ''56 इंच की छाती'' दिखाइए और चिनफिंग से आंखों में आंखे डालकर बात करिए: सिब्बल

modi-ji-show-56-inch-chest-and-talk-with-eyes-in-xi-ching-ping-says-sibal
[email protected] । Oct 11 2019 10:12AM

सिब्बल ने ट्वीट कर कहा, ''शी चिनफिंग अनुच्छेद 370 पर इमरान खान का समर्थन करते हैं, ऐसे में मोदी जी मामल्लापुरम में उनकी आंखों में आंखें डालिए और बोलिए।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच प्रस्तावित मुलाकात से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को कहा कि मोदी को '56 इंच छाती' दिखाते हुए और आंखों में आंखें डालकर बात करनी चाहिए।सिब्बल ने ट्वीट कर कहा, 'शी चिनफिंग अनुच्छेद 370 पर इमरान खान का समर्थन करते हैं, ऐसे में मोदी जी मामल्लापुरम में उनकी आंखों में आंखें डालिए और बोलिए। 

1. पीओके में कब्जे वाली 5000 किलोमीटर की भूमि खाली करो। 2. भारत मे 5जी के लिए चीनी कंपनी हुवेई की जरूरत नहीं। 'उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 'आप 56 इंच की छाती दिखाइए या फिर हाथी के दांत खाने के कुछ और, दिखाने के कुछ और।'गौरतलब है कि चिनफिंग और मोदी के बीच 11 और 12 अक्टूबर को दूसरी अनौपचारिक शिखर बैठक होने जा रही है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़