PM Modi ने असम में 11,600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की

PM Narendra Modi
ANI

इसके अलावा मोदी ने 3,250 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली गुवाहाटी चिकित्सकीय महाविद्यालय और अस्पताल की एकीकृत नयी इमारत की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री मोदी ने 578 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले प्रस्तावित करीमगंज चिकित्सकीय महाविद्यालय एवं अस्पताल तथा गुवाहाटी में 297 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले यूनिटी मॉल की भी आधारशिला रखी।

गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को असम में लगभग 11,600 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। मोदी ने यहां खानापारा स्थित पशु चिकित्सा महाविद्यालय के मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य और केंद्र द्वारा वित्तपोषित इन बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की शुरुआत की। परियोजनाओं की शुरुआत करने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि इन पहलों से न केवल पूर्वोत्तर, बल्कि शेष दक्षिण एशिया में भी संपर्क सुविधाएं मजबूत होंगी। 

जिन प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई उनमें कामाख्या मंदिर गलियारा (498 करोड़ रुपये), गुवाहाटी में नए हवाई अड्डे के टर्मिनल से छह लेन की सड़क (358 करोड़ रुपये), नेहरू स्टेडियम का फीफा मानकों के अनुरूप उन्नयन (831 करोड़ रुपये) और चंद्रपुर में एक नया खेल परिसर (300 करोड़ रुपये) शामिल है। प्रधानमंत्री ने ‘असोम माला’ सड़कों के दूसरे संस्करण की भी शुरुआत की। इस चरण में 43 नयी सड़कों और कंक्रीट के 38 पुलों का निर्माण एवं उन्नयन किया जाएगा जिसमें कुल 3,444 करोड़ रुपये का निवेश होगा। 

इसे भी पढ़ें: Bharat Jodo Nyay Yatra का आमंत्रण नहीं मिलने पर Akhilesh Yadav ने जताई नाराजगी, कांग्रेस ने कहा- जल्द साझा की जाएगी जानकारी

इसके अलावा मोदी ने 3,250 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली गुवाहाटी चिकित्सकीय महाविद्यालय और अस्पताल की एकीकृत नयी इमारत की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री मोदी ने 578 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले प्रस्तावित करीमगंज चिकित्सकीय महाविद्यालय एवं अस्पताल तथा गुवाहाटी में 297 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले यूनिटी मॉल की भी आधारशिला रखी। उन्होंने 1,451 करोड़ रुपये की लागत से विकसित बिश्वनाथ चारियाली से गोहपुर तक नवनिर्मित चार-लेन सड़क और 592 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित डोलाबारी से जमुगुरी तक एक और चार-लेन की सड़क का उद्घाटन किया। 

इसे भी पढ़ें: Modi की गारंटी ‘बेरोजगारी की गारंटी’ है : Priyanka Gandhi

मोदी शनिवार शाम को यहां पहुंचे थे और वह रात को शहर के कोइनाधारा राज्य अतिथि गृह में रुके। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मोदी ने रात में भाजपा की राज्य कोर कमेटी के पदाधिकारियों से मुलाकात की और पार्टी मामलों पर चर्चा की। उन्होंने कहा, ‘‘बैठक में मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, राज्य मंत्री रंजीत कुमार दास, भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष भाबेश कलिता और पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़