भ्रष्टाचार पर मोदी खामोश, अब नौजवानों को उन पर विश्वास नहीं रहा: राहुल

Modi silenced on corruption, now youngsters do not trust him: Rahul
[email protected] । Apr 29 2018 4:35PM

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि नौजवानों को अब मोदी की बातों पर विश्वास नहीं रहा।

नयी दिल्ली।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने डोकलाम, नोटबंदी, जीएसटी, बेरोजगारी, ‘दलितों अल्पसंख्यकों एवं महिलाओं पर अत्याचार’, न्यायपालिका और किसानों के मुद्दों को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी चीन के सामने खड़े नहीं हो सके और चीनी राष्ट्रपति के साथ अपनी मुलाकात में डोकलाम के मुद्दे पर वह एक शब्द नहीं बोल पाए। प्रधानमंत्री मोदी पर भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा कि नौजवानों को अब मोदी की बातों पर विश्वास नहीं रहा।रामलीला मैदान में पार्टी की 'जन आक्रोश' रैली में राहुल ने कहा, ‘‘पिछले चार साल में मोदी जी ने देश को बेरोजगारी दी, भाजपा के विधायकों ने महिलाओं पर अत्याचार किए, मोदी ने ‘गब्बर सिंह टैक्स’ दिया और वह चीन के सामने खड़े नहीं हो पाए।’’ 

आगामी सभी चुनाव जीतने का विश्वास जताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘देश के सामने बहुत बड़ी समस्याएं हैं। किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं। मोदी जी 15 सबसे बड़े उद्योगपतियों का ढाई लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर सकते हैं, लेकिन वह किसानों का एक रुपये का भी कर्ज माफ नहीं कर सकते। मैंने उनसे कहा था कि आप किसानों का कर्ज माफ करो, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अरूण जेटली जी कहते हैं कि किसानों का कर्ज माफ करना हमारी नीति नहीं है। कांग्रेस पार्टी के बिना इस देश का किसान नहीं जी सकता। अगर कांग्रेस खड़ी नहीं होती तो नरेंद्र मोदी किसानों की सारी जमीन छीन लेते।’’ 

कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया, ‘‘दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है। रोहित वेमुला आवाज उठाते हैं उनको मार दिया जाता है। ऊना में दलितों को पीटा जाता है और नरेंद्र मोदी एक शब्द नहीं बोलते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कहते थे कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ। पिछले 70 वर्षों पहली बार भारत के किसी प्रधानमंत्री को विदेश में सीधे बोला गया कि आप हिंदुस्तान की महिलाओं की रक्षा नहीं कर रहे हो और महिलाओं पर आपके लोग हमला करते हैं। उन्नाव में इनके विधायक पर बलात्कार का आरोप लगता है और जम्मू-कश्मीर में छोटी बच्ची से बलात्कार होता है पर प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोलते।’’ प्रधानमंत्री की हालिया चीन यात्रा का उल्लेख करते हुए राहुल ने कहा, ‘‘भारत के प्रधानमंत्री और चीन के राष्ट्रपति चाय की चुस्की ले रहे हैं। बिना एजेंडा के चर्चा होती है। पहले गुजरात में मोदी जी और चीन के राष्ट्रपति झूला झूले और बिना एजेंडे की बात हो रही है। डोकलाम में चीन की सेना घुसी हुई है, चीन हेलीपैड बना रहा है, अपनी सेना वहां लगाया हुआ है और भारत के प्रधानमंत्री वहां बिना एजेंडे की बातचीत कर रहे हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘डोकलाम के बारे में हमारे प्रधानमंत्री ने चीन में एक शब्द नहीं बोला। 70 साल में भारत के किसी प्रधानमंत्री ने ऐसा कभी नहीं किया। यही वजह है कि आज भारत की जनता में गुस्सा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री सिर्फ भाषण करते हैं। जहाँ जाते हैं वहाँ वादे करते हैं। उनकी बातों में सच्चाई नहीं होती।' राहुल ने कहा, ‘‘ भाजपा और आरएसएस के लोग नफरत पैदा करने की कोशिश करते हैं, लेकिन यह देश प्यार पसंद करता है। इस देश को आगे लेकर जाना है तो ऐसा प्यार से किया जा सकता है। कांग्रेस ने देश को एक साथ जोड़ कर आगे बढ़ाने का काम किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया में भारत इकलौता ऐसा देश है जिसने कभी किसी पर हमला नहीं किया क्योंकि भारत के लोगों के डीएनए में सभी विचारों का सम्मान करने की भावना है।’’ राहुल ने कहा कि उनके नेतृत्व वाली कांग्रेस में बुजुर्ग और युवा नेताओं को सम्मान मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘इस पार्टी में चाहे 90 साल के बुजुर्ग हों या 18 साल का युवा हो। सभी को सम्मान मिलेगा।...अगर कोई आपका (कार्यकर्ता) सम्मान नहीं करता तो मैं उसके खिलाफ कार्रवाई करूंगा।’’ 

राहुल ने कहा, ‘‘भाजपा में न अरूण जेटली जी का आदर है, न आडवाणी जी का आदर है और न ही उनके मुख्यमंत्रियों का आदर है। इसमें सिर्फ नरेंद्र मोदी और अमित शाह का आदर है।’’ राफेल सौदे में कथित ‘घोटाले’ का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा, ‘‘सेना के लोग कहते हैं कि हथियार के लिए हमारे पास पैसा नहीं है। लेकिन मोदी पेरिस जाते हैं, बिना किसी से पूछे राफेल सौदे का कांट्रैक्ट बदल देते हैं और विमान की कीमत दोगुनी कर देते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी राफेल से जुड़ा कांट्रैक्ट हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड से छीनकर अपने एक उद्योगपति मित्र को दे देते हैं। उनके इस उद्योगपति मित्र पर 45 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है लेकिन नरेंद्र मोदी पर कोई फर्क नहीं पड़ता।’’ राहुल ने कहा, ' भारत एक धार्मिक देश है। देश की जनता सिर्फ सत्य के सामने सिर झुकती है।' उन्होंने कहा, 'कर्नाटक में एक तरफ बी एस येदियुरप्पा खड़े हैं जो जेल जा चुके हैं। दूसरी तरफ भी ऐसे लोग हैं। बीच में मोदी जी भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलते हैं। लोगों को उनकी बातों पर यकीन नहीं होता।' 

रेल मंत्री पीयूष गोयल का हवाला देते हुए राहुल ने कहा, 'पहली बार एक बिजली मंत्री एक बिजली कम्पनी को अपनी कम्पनी को बेचता है और मोदी जी के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता।" उन्होंने कहा कि देश के चौकीदार ने नीरव मोदी के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला।उन्होंने कहा, 'अमित शाह का पुत्र 50 हजार रुपये के कारोबार को तीन महीने में 80 करोड़ रूपये के कारोबार में बदल देता है, लेकिन देश के चौकीदार के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता।' राहुल ने कहा, ‘‘आमतौर पर जनता न्याय मांगने के लिए जज पास जाती है, लेकिन पहली बार चार जज न्याय मांगने जनता के पास आए और कहा कि कोर्ट पर दबाव डाला जा रहा है और नरेंद्र मोदी जी इस पर भी चुप रहते हैं।’’ उन्होंने कहा कि न्यायाधीश बी एच लोया की मौत पर भी प्रधानमंत्री ने चुप्पी साध ली। उन्होंने दावा किया, ‘‘चुनाव आयोग, आईआईटी, आईआईएम और दूसरी सभी संस्थाओं में आरएसएस के लोग भरे जा रहे हैं। हर मंत्री का ओएसडी आरएसएस का व्यक्ति है। सभी संस्थाओं को खराब किया जा रहा है।’’ 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया गया था। युवाओं ने सोचा कि नरेंद्र मोदी की बात में वजन है। युवाओं को रोजगार तो नहीं मिला, बल्कि बेरोजगारी बढ़ गई। नोटबंदी और ‘गब्बर सिंह टैक्स’ ने छोटे और मंझोले कारोबारों की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी। है।राहुल ने कहा, ‘‘आने वाले समय में हम कर्नाटक चुनाव जीतेंगे। इसके बाद मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जीतेंगे। कांग्रेस अगले साल लोकसभा चुनाव भी जीतेगी।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़