मोदी कल राजस्थान में दो सभाएं करेंगे

modi-will-hold-two-meetings-in-evaluation-of-tomorrow

22 अप्रैल को मोदी दोपहर दो बजे उदयपुर व शाम 4.15 बजे जोधपुर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आमसभाओं को सम्बोधित करेंगे। राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं जिनमें दो चरण में 29 अप्रैल व छह मई को मतदान होगा।

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ व बाड़मेर में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा के प्रवास कार्यक्रम के प्रदेश समन्वयक ओंकार सिंह लखावत ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में 21 अप्रैल को दोपहर दो बजे चित्तौड़गढ़ में तथा अपराह्न 3.15 बजे बाड़मेर में जनसभा करेंगे।

इसे भी पढ़ें: मोदी का व्यापारियों को बिना गारंटी के 50 लाख रुपये तक का कर्ज देने का वादा

वहीं 22 अप्रैल को मोदी दोपहर दो बजे उदयपुर व शाम 4.15 बजे जोधपुर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आमसभाओं को सम्बोधित करेंगे। राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं जिनमें दो चरण में 29 अप्रैल व छह मई को मतदान होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़