संघ की मजबूती व बंगाल की रणनीति तय करने मोहन भागवत आयेंगे कोलकाता

आरएसएस के पदाधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सरसंघचालक मोहन भागवत 22 सितंबर को सुबह यहां पहुंचेंगे और वह संगठन के पदाधिकारियों के साथ बंद कमरे में बैठक करेंगे।
कोलकाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत पश्चिम बंगाल में संगठन के कामकाज की समीक्षा करने के लिए 22 सितंबर को दो दिन की यात्रा पर यहां पहुंचेंगे। आरएसएस के पदाधिकारी ने मंगलवार को बताया कि भागवत 22 सितंबर को सुबह यहां पहुंचेंगे और वह संगठन के पदाधिकारियों के साथ बंद कमरे में बैठक करेंगे।
इसे भी पढ़ें: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- मंदिर, श्मशान और जलाशय पर सभी जातियों का समान अधिकार
उन्होंने कहा, ‘‘ वह आरएसएस कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। महामारी के कारण वह किसी अन्य स्थान पर नहीं जायेंगे। हमारे संगठन से जुड़े मुददों और इस महामारी के दौरान किये गये कार्यों पर चर्चा की जाएगी।’’ हाल के वर्षो में राज्य में आरएसएस की पैठ बढ़ी है।
अन्य न्यूज़












