Parliament monsoon session: 21 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा संसद का मानसून सत्र, ऑपरेशन सिंदूर समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Parliament
ANI
अभिनय आकाश । Jun 4 2025 2:09PM

21 जुलाई को सुबह 11 बजे राज्यसभा और लोकसभा दोनों ही सत्र बुलाए जाएंगे। रिजिजू ने कहा कि सत्र की तारीखों की सिफारिश रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति ने की है।

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होगा और 12 अगस्त, 2025 को समाप्त होगा। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को घोषणा की। तीन महीने से अधिक के अंतराल के बाद, 21 जुलाई को सुबह 11 बजे राज्यसभा और लोकसभा दोनों ही सत्र बुलाए जाएंगे। रिजिजू ने कहा कि सत्र की तारीखों की सिफारिश रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति ने की है।

इसे भी पढ़ें: ऑपेरशन सिंदूर पर संसद का विशेष सत्र नहीं बुलाएगी सरकार, मानसून सेशन में हो सकती है चर्चा

बजट सत्र 31 जनवरी को शुरू हुआ और 4 अप्रैल को समाप्त हुआ, जब दोनों सदनों को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया, जो 2025 के पहले संसद सत्र का समापन था। यह घोषणा विपक्षी नेताओं द्वारा ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए एक विशेष सत्र की मांग के बीच की गई है, जो एक हालिया सैन्य अभ्यास है जिसमें भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। इन मांगों का जवाब देते हुए, रिजिजू ने कहा कि संसदीय नियमों के अनुसार मानसून सत्र के दौरान सभी मुद्दों को उठाया जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें: केंद्र पाकिस्तान से सीखे! Mallikarjun Kharge ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग दोहराई

मानसून सत्र की तारीख की घोषणा ऐसे वक्त में हुई है जब विपक्षी नेता 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के लिए अभी इसी वक्त संसद का विशेष सत्र बुलाने पर जोर दे रहे हैं। 'ऑपरेशन सिंदूर' आतंकियों के खिलाफ एक सैन्य अभियान था। इसके तहत भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकवादी स्थलों पर हमला किया था। भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में 6 मई की देर रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गाए थे।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़