Monsoon Session: Parliament में Sonia Gandhi से उनकी सीट पर जाकर मिले PM मोदी, पूछा हाल-चाल

modi sonia
ANI
अंकित सिंह । Jul 20 2023 12:25PM

बताया जा रहा है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा कक्ष में कांग्रेस नेता के साथ एक संक्षिप्त बातचीत की। सदन की दिन भर की बैठक शुरू होने से ठीक पहले प्रधानमंत्री ने विभिन्न नेताओं का अभिवादन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को संसद में सोनिया गांधी के पास गए और उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा, जब सांसद मणिपुर की स्थिति के ज्वलंत मुद्दे के बीच मानसून सत्र के पहले दिन इकट्ठे हुए थे। सोनिया गांधी ने कहा कि वह ठीक हैं। यह सौहार्दपूर्ण आदान-प्रदान तब हुआ जब दो कुकी महिलाओं को नग्न घुमाने का वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष ने भाजपा सरकार पर अपना हमला तेज कर दिया। यह सत्र संयुक्त विपक्ष के लिए भारत (भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन) की ताकत का परीक्षण करने का पहला अवसर भी है।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: PM Modi ने Manipur हिंसा पर तोड़ी चुप्पी, SC भी हुआ सख्त, कहा- 'सरकार कुछ नहीं करेगी तो हम कार्रवाई करेंगे'

मोदी ने किया अभिवादन

बताया जा रहा है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा कक्ष में कांग्रेस नेता के साथ एक संक्षिप्त बातचीत की। सदन की दिन भर की बैठक शुरू होने से ठीक पहले प्रधानमंत्री ने विभिन्न नेताओं का अभिवादन किया। जैसे ही वह विपक्षी नेताओं की बेंच पर पहुंचे, उन्होंने गांधी से संक्षिप्त बातचीत की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। ऐसा तब हुआ है जब 18 जुलाई को बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक में भाग लेने के बाद जब वे दिल्ली लौट रहे थे तो सोनिया गांधी को एक फ्लाइट की आपातकालीन लैंडिंग के दौरान ऑक्सीजन मास्क पहने देखा गया था। सोनिया गांधी और राहुल गांधी को लेकर नई दिल्ली जा रहे एक चार्टर्ड विमान को भोपाल हवाई अड्डे पर "आपातकालीन" लैंडिंग करनी पड़ी।

इसे भी पढ़ें: Prajatantra: Nitish के प्लान को Congress ने किया हाईजैक? Chirag और PM Modi के मिलन के चर्चे क्यों?

नरेन्द्र मोदी का बड़ा बयान

नरेन्द्र मोदी ने मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराए जाने की कथित घटना पर क्षोभ व्यक्त करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि यह घटना किसी भी सभ्य समाज को शर्मसार करने वाली है और इससे पूरे देश की बेइज्जती हुई है। संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले, मीडिया को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने देशवासियों को विश्वास दिलाया कि इस मामले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और कानून सख्ती से एक के बाद एक कदम उठाएगा। प्रधानमंत्री ने सभी मुख्यमंत्रियों से अपने-अपने राज्यों में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने और खासकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने का आग्रह किया। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़