जल संकट से मिलेगी निजात, ग्रेटर नोयडा को जल्द ही मिलने लगेगा गंगाजल

river

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में हुई बोर्ड मीटिंग के दौरान यह फैसला लिया गया है कि 30 नवंबर का गंगाजल प्रोजेक्ट से जुड़े सभी काम पूरे कर लिए जाएंगे। इसके बाद कुछ जरूरी औपचारिकताओं के बाद जनवरी 2022 से ग्रेटर नोएडा वासियों को गंगाजल की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।

ग्रेटर नोयडा निवासियों को नए साल पानी की किल्लत से छुटकारा मिल जाएगा। खबर है किबगाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा तक गंगाजल पाइप लाइन का काम 99 फीसद पूरा हो चुका है। बाकी बचा एक फीसद काम 30 नवंबर तक खत्म करने की डेडलाइन घोषित कर दी गई है।अगर कोई तकनीकी अड़चन नहीं आई तो साल 2022, जनवरी से गंगाजल की सप्लाई शुरू हो जाएगी। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की योजना शहर के सभी सेक्टरों और 19 गांवों को गंगाजल की आपूर्ति करने की है। आपको बता दें कि 2015 में शुरु होने वाली यह योजना ज़मीन अधिग्रहण कोरोना-लॉकडाउन के चलते लेट हो गई है।

गंगा जल आने से बढ़ेगी पानी की मात्रा

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में हुई बोर्ड मीटिंग के दौरान यह फैसला लिया गया है कि 30 नवंबर का गंगाजल प्रोजेक्ट से जुड़े सभी काम पूरे कर लिए जाएंगे। इसके बाद कुछ जरूरी औपचारिकताओं के बाद जनवरी 2022 से ग्रेटर नोएडा वासियों को गंगाजल की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।

जानकारों की मानें तो अभी तक ग्रेनो में 70 क्यूसेक ग्राउंड वॉटर की सप्लाई हो रही है। लेकिन पीने में यह पानी खारा है। लेकिन इस योजना के तहत ग्रेनो में 85 क्यूसेक गंगाजल की सप्लाई की जाएगी। गंगाजल को ट्रीट करने के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाए जा रहे हैं। पहला ट्रीटमेंट प्लांट देहरा से 11 किलोमीटर दूर और दूसरा वहां से 18 किलोमीटर दूर पल्ला में बनाया गया है। इसी रास्ते से होकर ग्रेनो के मास्टर रिजर्व वायर तक गंगाजल लाया जाएगा। यहां से सप्लाई के लिए बने रिजर्व वायर तक पानी पहुंचाया जाएगा। आखिर में ओवरहेड टैंक के जरिए पूरे ग्रेनो में गंगाजल की सप्लाई की जाएगी।


जल्द ही गांवो तक पहुंचेगा गंगा जल

प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया गांव युसुफपुर चक शाहबेरी, खेड़ी, हजरतपुर, जुनपत, चिपियाना बुजुर्ग, आमका, रघुनाथपुर, खोदना कलां, रसूलपुर, श्योराजपुर, रोहिल्लापुर और जान समाना, चौगानपुर, खेरली हाफिज, ननवा का राजपुर, पल्ला, रामपुर-फतेहपुर, झालड़ा, कैलाशपुर, कनारसी, खैरपुर गुर्जर, सिरसा, तालड़ा, बिलासपुर, बुलंदखेड़ा, पतलाखेड़ा, जानीपुरा, चिपियाना खुर्द, घरबरा, खेड़ा, हल्दौनी, सूरजपुर, बोड़ाकी, थापखेड़ा, घंघोला, जुनैदपुर, नवादा, बिसरख, अमीनाबाद, छोटी मिलक, इटैहरा, भोला रावत, सादुल्लापुर, तिलपता करनवास, भनौता गांव में जल्द ही गंगाजल पहुंचाने की पूरी तैयारी ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने कर ली है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़