अच्छे शासन के लिए जम्मू कश्मीर और लद्दाख के 200 से अधिक अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा

more-than-200-officers-of-jammu-and-kashmir-and-ladakh-will-be-trained-for-good-governance
[email protected] । Nov 14 2019 5:37PM

जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों में सुशासन प्रथाओं की प्रतिकृति’ पर आयोजित होने वाले इस क्षेत्रीय सम्मेलन में भारतीय प्रशासनिक सेवा के पांच अधिकारियों समेत कुल 223 अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं।

जम्मू। देश में नवगठित दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख के 200 से अधिक अधिकारियों को यहां शुक्रवार से शुरू होने वाले दो दिवसीय सम्मेलन में अच्छे शासन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर राज्य के विभाजन के बाद 31 अक्टूबर को ये दोनों संघ शासित क्षेत्र अस्तित्व में आये थे।

इसे भी पढ़ें: श्रीनगर में धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है जनजीवन, अंतर-जिला संपर्क बहाल

‘जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों में सुशासन प्रथाओं की प्रतिकृति’ पर आयोजित होने वाले इस क्षेत्रीय सम्मेलन में भारतीय प्रशासनिक सेवा के पांच अधिकारियों समेत कुल 223 अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं।इस कार्यक्रम का उद्धाटन केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह करेंगे।नागरिक प्रशासन विभाग के अतिरिक्त सचिव चरनदीप सिंह ने एक आदेश में बताया कि इस सम्मेलन का आयोजन जम्मू में 15 नवंबर से होगा और 16 नवंर को इसका समापन किया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़