आईआईटी गुवाहाटी में कोविड-19 के 50 से अधिक मामले, प्रतिबंध लागू

More than 50 cases of covid-19 in IIT Guwahati, restrictions apply

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-गुवाहाटी में पिछले छह दिन में छात्रों और संकाय सदस्यों समेत 50 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद प्राधिकारियों को परिसर में प्रतिबंध लागू करने पड़े हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

गुवाहाटी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-गुवाहाटी में पिछले छह दिन में छात्रों और संकाय सदस्यों समेत 50 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद प्राधिकारियों को परिसर में प्रतिबंध लागू करने पड़े हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। आईआईटी-गुवाहाटी में डीन-पीआर परमेश्वर अय्यर ने बताया कि संक्रमित पाए गए लोगों में से करीब 99 प्रतिशत लोग छुट्टियों के बाद असम के बाहर से परिसर लौटे थे। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘परिसर में 31 दिसंबर के बाद से कोविड-19 के 50 से अधिक मामले सामने आए हैं।

इसे भी पढ़ें: इमरान खान की पार्टी ने निर्वाचन आयोग से विदेशों से मिले चंदे की जानकारी छुपाने की कोशिश की: रिपोर्ट

इनमें से एक संकाय सदस्य और उसके परिवार के पांच सदस्य तथा एक अन्य स्टाफकर्मी शामिल है। संक्रमित पाए गए शेष सभी लोग छात्र हैं।’’ अय्यर ने बताया कि संकाय सदस्य और उसके परिवार को छोड़कर, सभी मरीजों को संस्थान के अतिथि गृह परिसर में पृथक-वास केंद्र में रखा गया है। उन्होंने कहा, ‘‘संकाय सदस्य के माता-पिता और उसकी सास एवं छोटा बेटा भी संक्रमित पाए गए हैं और उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने का विकल्प चुना। उनका गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उपचार चल रहा है।’’ अय्यर ने कहा, ‘‘हम हालात पर निकटता से नजर रख रहे हैं और सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्ति हुए प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी, अस्पताल से मिली छुट्टी

जिला प्राधिकारियों ने जांच प्रक्रिया तेज करने के लिए हमें अतिरिक्त संसाधन मुहैया कराए हैं।’’ उन्होंने कहा कि छात्रावासों में प्रतिबंध लागू किए गए हैं और बाहर जाने से पहले छात्रों के लिए अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया गया है। अय्यर ने कहा, ‘‘आगामी नोटिस जारी होने तक किसी नए छात्र को परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़