तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के आंकड़े चार लाख के पार, 6,000 से अधिक नये मामले आए सामने

corona infection

राज्य में कई दिनों के बाद 6,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं, हालांकि पिछले कई दिनों से हर दिन करीब 5,000 मामले आ रहे थे। तमिलनाडु में दूसरे राज्यों और विदेशों से लौटे लोगों सहित 6,352 लोगों को संक्रमित पाया गया है, जिससे संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,15,590 हो गई है।

चेन्नई। तमिलनाडु में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,000 से अधिक नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोविड-19 के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4.15 लाख से अधिक हो गई, जबकि संक्रमण के कारण 87 और मौतें होने से मृतकों की संख्या 7,137 हो गई। राज्य में कई दिनों के बाद 6,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं, हालांकि पिछले कई दिनों से हर दिन करीब 5,000 मामले आ रहे थे। तमिलनाडु में दूसरे राज्यों और विदेशों से लौटे लोगों सहित 6,352 लोगों को संक्रमित पाया गया है, जिससे संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,15,590 हो गई है। 

इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के आंकड़े चार लाख के पार, मृतक संख्या 6,948 हुई

एक सरकारी बुलेटिन में कहा गया कि 6,045 लोगों को आज ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है, जिसके बाद अब तक इस घातक बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,55,727 हो गई है। बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में अब 52,726 मरीजों का उपचार चल रहा है। राज्य में अब तक 44,99,670 लोगों की आरटी-पीसीआर जांच की जा चुकी है। आज 78,973 जांच हुईं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़