दिल्ली में बुधवार को कोविड टीकों की 98,000 से अधिक खुराक दी गई: सरकारी बुलेटिन

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 26 2021 10:33PM
दिल्ली में 25 अगस्त को कोविड-19 के कुल 98,548 टीके लगाए गए। दिल्ली सरकार द्वारा बृहस्पतिवार को जारी टीकाकरण बुलेटिन के अनुसार यह जानकारी मिली है। बुलेटिन में कहा गया है कि कोरोना वायरस-रोधी टीकों का मौजूदा भंडार अगले तीन दिनों तक चलेगा।
नयी दिल्ली। दिल्ली में 25 अगस्त को कोविड-19 के कुल 98,548 टीके लगाए गए। दिल्ली सरकार द्वारा बृहस्पतिवार को जारी टीकाकरण बुलेटिन के अनुसार यह जानकारी मिली है। बुलेटिन में कहा गया है कि कोरोना वायरस-रोधी टीकों का मौजूदा भंडार अगले तीन दिनों तक चलेगा। सरकार के आंकड़ों के अनुसार, बृहस्पतिवार सुबह तक, दिल्ली में 6,53,940 टीकों का भंडार बचा था, जिनमें से 5,29,140 खुराक कोविशील्ड और 1,24,800 खुराक कोवैक्सिन की हैं।
इसे भी पढ़ें: हरियाणा सरकार का भूमि अधिग्रहण विधेयक किसानों के लिए एक और झटका : हुड्डा
बुधवार को दिए गए 98,548 टीकों में से 66,816 पहली खुराक और 31,732 दूसरी खुराक थीं। राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कोविड-19 के लगाए गए टीकों की कुल संख्या 1,46,20,342 है, जिसमें 55,07,580 दूसरी खुराक शामिल हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली की मौजूदा टीकाकरण क्षमता 1,77,496 खुराक प्रतिदिन है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़