मेघालय में दोपहिया वाहन और बस की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार की जलकर मौत

Motorcycle
प्रतिरूप फोटो
ANI

अधिकारी ने बताया कि नोंगपोह से अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दल घटनास्थल पर पहुंचा और आग बुझाई। उन्होंने बताया, मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है।

मेघालय के री-भोई जिले में एक मोटरसाइकिल सामने से आ रही बस से टकरा गई और उसमें आग लग गई जिससे मोटरसाइकिल चालक की जलकर मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने बृहस्पतिवार को दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना बुधवार रात करीब 10.20 बजे नोंगपोह इलाके में हुई, जब मोटरसाइकिल 50 से अधिक यात्रियों से भरी बस से टकरा गई। टक्कर के बाद मोटरसाइकिल में आग लग गई।

उन्होंने कहा, गलत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल गुवाहाटी-शिलांग मार्ग पर रात्रि सेवा वाली बस से टकरा गई। आग में दोपहिया वाहन जलकर खाक हो गया, बस में भी आग लग गई।

अधिकारी ने बताया कि नोंगपोह से अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दल घटनास्थल पर पहुंचा और आग बुझाई। उन्होंने बताया, मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। अधिकारी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नोंगपोह सिविल अस्पताल ले जाया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़