मप्र: ठेकेदार से 15 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में पीडब्ल्यूडी का कार्यकारी अभियंता गिरफ्तार

PWD
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

एसपीई पुलिस अधीक्षक (एसपी) रामेश्वर सिंह ने बताया कि कार्यकारी अभियंता पी के गुप्ता ने एक ठेकेदार से उसके द्वारा किए गए विद्युतीकरण कार्य के बिल को मंजूरी देने के लिए धन की मांग की थी। उन्होंने बताया कि गुप्ता को तब पकड़ा गया जब वह 15,000 रुपये की रिश्वत ले रहा था।

मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) विभाग के एक कार्यकारी अभियंता को कथित तौर पर 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए मंगलवार को ग्वालियर जिले में गिरफ्तार किया गया। लोकायुक्त विशेष पुलिस प्रतिष्ठान (एसपीई) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एसपीई पुलिस अधीक्षक (एसपी) रामेश्वर सिंह ने बताया कि कार्यकारी अभियंता पी के गुप्ता ने एक ठेकेदार से उसके द्वारा किए गए विद्युतीकरण कार्य के बिल को मंजूरी देने के लिए धन की मांग की थी। उन्होंने बताया कि गुप्ता को तब पकड़ा गया जब वह 15,000 रुपये की रिश्वत ले रहा था।

सिंह ने बताया कि गुप्ता पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने संवाददाताओं को बताया कि उसने जिलाधिकारी के आवास पर तीन लाख रुपये का कुछ विद्युतीकरण कार्य कराया था।

शिकायतकर्ता ने दावा किया कि 2.72 लाख रुपये का बिल मंजूर किया गया था और गुप्ता 70,000 रुपये की मांग कर रहा था। शिकायतकर्ता ने पहले ही गुप्ता को 55,000 रुपये का भुगतान कर दिया था, लेकिन वह उस पर शेष 15,000 रुपये का भुगतान करने के लिए दबाव डाल रहा था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़