मुंबई हमला: राजनाथ ने 26/11 हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी
26 नवंबर 2008 को पाकिस्तान से समुद्र मार्ग से आए 10 आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर 18 सुरक्षाकर्मियों समेत 166 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था और बड़ी संख्या में लोगों को घायल कर दिया था।
नयी दिल्ली। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मुंबई में 26/11 को हुए आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को सोमवार को श्रद्धांजलि दी और कहा कि अपने प्रियजन को खोने वाले परिवारों के दर्द को हर कोई महसूस करता है। देश में हुए भयावह आतंकवादी हमले की दसवीं बरसी पर गृहमंत्री ने आतंकवादियों का मुकाबला करने वाले सुरक्षा बलों के साहस और बलिदान की सराहना की।
Today, as the nation observes the 10th anniversary of the terror attack in Mumbai in 2008, we feel the pain of the families who lost their loved ones in that dastardly attack. I salute the courage & sacrifice of our security forces & Police who fought bravely against terrorists.
— राजनाथ सिंह (@rajnathsingh) November 26, 2018
सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘मुंबई में 2008 में हुए आतंकवादी हमले की आज दसवीं बरसी है, ऐसे में हमें उन परिवारों का दर्द महसूस हो रहा है जिन्होंने उस भयावह हमले में अपने प्रियजन को खो दिया। मैं हमारे उन सुरक्षा बलों और पुलिसकर्मियों के बलिदान तथा साहस को सलाम करता हूं जिन्होंने आतंकवादियों का बड़ी ही निडरता के साथ सामना किया।’’
26 नवंबर 2008 को पाकिस्तान से समुद्र मार्ग से आए 10 आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर 18 सुरक्षाकर्मियों समेत 166 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था और बड़ी संख्या में लोगों को घायल कर दिया था। उस हमले में करोड़ों की संपत्ति का भी नुकसान हुआ था।
अन्य न्यूज़