Mumbai: ओशिवारा के एक फ्लैट में आग लगने से बुजुर्ग महिला की मौत

fire
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons

अधिकारी ने कहा, ‘‘वरिष्ठ नागरिक हिरू चेतलानी आग से बुरी तरह झुलस गयीं। बृहन्मुम्बई महानगरपालिका संचालित कूपर अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

मुंबई के ओशिवारा इलाके में एक आवासीय परिसर के फ्लैट में शनिवार को आग लग जाने से 73 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। एक नगर निकाय अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पूर्वाह्न करीब सवा 11 बजे ओशिवारा इलाके के लोखंडवाला में ‘हाई प्वाइंट’ होटल के पास ‘ब्रिज बिल्डिंग’ में आग लगने की सूचना मिली तथा दमकल की चार गाड़ियों एवं अन्य अग्निशमन वाहनों की मदद से 12 बजकर नौ मिनट तक उसपर काबू पा लिया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘वरिष्ठ नागरिक हिरू चेतलानी आग से बुरी तरह झुलस गयीं। बृहन्मुम्बई महानगरपालिका संचालित कूपर अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़