मुंबई: पत्नी के संदिग्ध प्रेमी पर चाकू से हमला करने के बाद व्यक्ति ने आत्मसमर्पण किया

murder
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित के सीने और सिर समेत शरीर के कई अंगों पर गंभीर चोटें आई हैं और उसे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी ने बाद में वडाला ट्रक टर्मिनल पुलिस थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया।

मुंबई में एक युवक ने अपनी पत्नी के संदिग्ध प्रेमी पर धारदार हथियार से हमला करने के बाद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। यह घटना बुधवार शाम वडाला (पूर्व) इलाके में हुई जिसमें पीड़ित को गंभीर चोट आईं।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी जुनैद खान उर्फ ​​चीना को संदेह था कि पीड़ित का उसकी पत्नी के साथ संबंध है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने पीड़ित को एक दरगाह के पास देखा और गुस्से में आकर धारदार हथियार से उस पर कथित रूप से हमला कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित के सीने और सिर समेत शरीर के कई अंगों पर गंभीर चोटें आई हैं और उसे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी ने बाद में वडाला ट्रक टर्मिनल पुलिस थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़