मादक पदार्थ मामला: मुंबई पुलिस दर्ज कर रही स्वतंत्र गवाह सैल का बयान

एक अधिकारी ने बताया कि सैल, आजाद मैदान डिवीजन के सहायक पुलिस आयुक्त मिलिंद खेतले के सामने पेश हुए और उनका बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी है।
मुंबई| अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े मादक पदार्थ के मामले में एनसीबी अधिकारियों द्वारा धन उगाही के अपने आरोप के सिलसिले में बयान दर्ज कराने के लिए स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल मंगलवार को मुंबई पुलिस के सामने पेश हुए।
यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि सैल, आजाद मैदान डिवीजन के सहायक पुलिस आयुक्त मिलिंद खेतले के सामने पेश हुए और उनका बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी है।
सैल के वकील तुषार खंडारे ने कहा, ‘‘मेरे मुवक्किल को पुलिस ने तलब किया था और उनका लिखित बयान दर्ज किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के मंत्री ने शिक्षा मॉडल को समझने के लिए दिल्ली सरकार के स्कूलों का दौरा किया
अन्य न्यूज़












