महाराष्ट्र के मंत्री ने शिक्षा मॉडल को समझने के लिए दिल्ली सरकार के स्कूलों का दौरा किया

Education

दिल्ली सरकार द्वारा जारी एक बयान में कहा कि, दौरे के दौरान महाराष्ट्र के मंत्री संजय बंसोडे के साथ रहे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार सार्वजनिक शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिए महाराष्ट्र सरकार की मदद करने को तैयार है।

नयी दिल्ली| महाराष्ट्र के मंत्री संजय बंसोडे ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में शिक्षा के मॉडल को समझने के लिए दिल्ली के दो सरकारी स्कूलों का दौरा किया।

अधिकारियों ने बताया कि मंत्री ने कौटिल्य राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय, चिराग एन्क्लेव, ग्रेटर कैलाश तथा स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, कालकाजी का दौरा किया।

इसे भी पढ़ें: कैलाश गहलोत ने ई-ऑटो मेले का उद्घाटन किया

दिल्ली सरकार द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘संजय बंसोडे ने कहा कि उनके नेता शरद पवार (राकांपा प्रमुख) ने उन्हें दिल्ली के सरकारी स्कूलों का दौरा करने, दिल्ली के शिक्षा मॉडल से सीखने और दिल्ली की तरह महाराष्ट्र में सरकारी स्कूलों का निर्माण करने के लिए कहा।’’

बयान में कहा गया कि मंत्री को दिल्ली सरकार द्वारा शुरू किए गए देशभक्ति पाठ्यक्रम से भी अवगत कराया गया। दौरे के दौरान बंसोडे के साथ रहे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार सार्वजनिक शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिए महाराष्ट्र सरकार की मदद करने को तैयार है।

इसे भी पढ़ें: अदालत ने हिज्ब-उल-मुजाहिदीन के आतंकवादियों को 12 और 10 साल की सजा सुनाई

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़