मुंडका अग्निकांड: चार मंजिला इमारत का मालिक गिरफ्तारी, 27 में से 8 मृतकों की हुई पहचान, सामने आया पुलिस का बयान

Mundka fire
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

डीसीपी (आउटर) समीर शर्मा ने बताया कि 27 शव मिले हैं, उनमें से 8 की पहचान हो गई है जिनके पोस्टमार्टम भी कल हो गए हैं। बाकी की डीएनए सैंपल्स से पहचान होगी। हमें कुल 27 ही लोगों के गायब होने की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि इमारत के मालिक मनीष लाकड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी मुंडका स्थित चार मंजिला इमारत के मालिक को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि इमारत में शनिवार को भीषण आग लग गई थी। जिसमें कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और अन्य 12 लोग झुलस गए थे। मृतकों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट किया जा रहा है। हालांकि 27 में से 8 मृतकों की पहचान हो चुकी है। 

इसे भी पढ़ें: मुंडका अग्निकांड की होगी मजिस्ट्रेट जांच, मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए देगी केजरीवाल सरकार 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, डीसीपी (आउटर) समीर शर्मा ने बताया कि 27 शव मिले हैं, उनमें से 8 की पहचान हो गई है जिनके पोस्टमार्टम भी कल हो गए हैं। बाकी की डीएनए सैंपल्स से पहचान होगी। हमें कुल 27 ही लोगों के गायब होने की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि इमारत के मालिक मनीष लाकड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि चार मंजिला इमारत में जो कंपनी चल रही थी उसके मालिक को भी गिरफ़्तार किया गया है। विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज़ किया गया है। आगे भी जांच होगी, जिसकी भी ग़लती पाई जाएगी उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। 

इसे भी पढ़ें: मुंडका अग्निकांड : लापता सदस्यों की सूचना के इंतजार में व्याकुल परिजन 

मुआवजे का ऐलान

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को घटनास्थल का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि हमने एक हेल्प डेस्क भी लगाया है, परिजनों से संपर्क किया जा रहा है... दिल्ली सरकार की तरफ से मैंने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिवार को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। घायलों को 50-50 हज़ार का मुआवजा दिया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़