मुर्शिदाबाद : स्थानीय लोगों ने सड़क जाम की, बंगाल के राज्यपाल शिकायतें सुनने वापस आये

 Bengal Governor
ANI

बोस ने ग्रामीणों की बात धैर्यपूर्वक सुनी और उन्हें आश्वासन दिया कि वह उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इलाके में एक स्थायी बीएसएफ शिविर स्थापित करने की उनकी मांग पर विचार करेंगे।

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेतबोना के ग्रामीणों ने शनिवार को इस बात से नाराज होकर सड़क जाम कर दी कि राज्यपाल सी वी आनंद बोस का काफिला उनकी शिकायतें सुने बिना उनके इलाके से गुजर गया। 

प्रदर्शनकारियों ने तब तक अपना विरोध जारी रखा जब तक राज्यपाल उनसे मिलने के लिए वापस नहीं आ गए। मुर्शिदाबाद में बोस की टीम का हिस्सा रहे एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मुर्शिदाबाद के विभिन्न अशांत क्षेत्रों का दौरा करने के बाद राज्यपाल का काफिला शमशेरगंज के जाफराबाद के तहत बेतबोना गांव के लोगों से मिले बिना अन्य स्थानों की ओर बढ़ गया। इससे भीड़ उत्तेजित हो गई। जब यह बात राज्यपाल के संज्ञान में लाई गई तो उन्होंने काफिले को लौटने का आदेश दिया। भीड़ ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।’’

बोस ने ग्रामीणों की बात धैर्यपूर्वक सुनी और उन्हें आश्वासन दिया कि वह उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इलाके में एक स्थायी बीएसएफ शिविर स्थापित करने की उनकी मांग पर विचार करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़