मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक कानून के लिए PM मोदी को उनके भोपाल दौरे के दौरान धन्यवाद दिया

pm modi

तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाने के लिए मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी का आभार जताया है।प्रधानमंत्री के बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय कैंपस की हवाई पट्टी से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ने के दौरान मुस्लिम महिलाओं ने हर हर मोदी, घर घर मोदी और मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए।

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे के दौरान सोमवार को बड़ी संख्या में बुर्का पहने हुई मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाने के लिए उनका आभार जताया। महिलाओं ने तख्तियां थामी हुई थीं, जिन पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद देने वाले संदेश लिखे हुए थे। प्रधानमंत्री के बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय कैंपस की हवाई पट्टी से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ने के दौरान मुस्लिम महिलाओं ने हर हर मोदी, घर घर मोदी और मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए।

इसे भी पढ़ें: भाजपा विधायक ने सलमान खुर्शीद की किताब पर प्रतिबंध लगाने की मांग की

वर्ष 2019 में केंद्र सरकार ने तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया था जिसके तहत दोषी पाए जाने पर तीन साल तक की जेल का प्रावधान है। प्रदेश में भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चे की उपाध्यक्ष शमीम अफजल ने पीटीआई-से फोन पर कहा, तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाने पर प्रधानमंत्री का आभार जताने के लिए करीब 1,000 महिलाएं पहुंचीं। यह कानून मुस्लिम महिलाओं के बहुत बड़ी राहत लेकर आया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़