मेरा ध्यान केवल कोविड-19 को नियंत्रित करने पर ध्यान केन्द्रित है: बीएस येदियुरप्पा

BS Yeddyurappa

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सत्तारूढ़ भाजपा के भीतर ही उन्हें पद से हटाने के प्रयास किए जाने की अटकलों के बीच बृहस्पतिवार को कहा कि उनका ध्यान केवल वैश्विक महामारी कोविड-19 को नियंत्रित करने पर केन्द्रित है और लोगों के हितों की रक्षा करना अभी उनकी प्राथमिकता है।

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सत्तारूढ़ भाजपा के भीतर ही उन्हें पद से हटाने के प्रयास किए जाने की अटकलों के बीच बृहस्पतिवार को कहा कि उनका ध्यान केवल वैश्विक महामारी कोविड-19 को नियंत्रित करने पर केन्द्रित है और लोगों के हितों की रक्षा करना अभी उनकी प्राथमिकता है। उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाने का प्रयास करने वालों पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग दिल्ली गए थे वे जवाब लेकर वापस लौट आए हैं। उन्होंन कहा कि कोविड-19 स्थिति से निपटना सभी मंत्रियों तथा विधायकों की प्राथमिकता होनी चाहिए। येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘ मैं केवल कोविड-19 को नियंत्रित करने पर ध्यान केन्द्रित कर रहा हूं और लोगों के हितों की रक्षा करना मेरी प्राथमिकता है।’’

इसे भी पढ़ें: आंगन ट्रस्ट की मदद से बाल गृहों एवं जिला बाल संरक्षण इकाई को कोरोना से बचाव वाली बेस्ट प्रैक्टिसेज पर ऑनलाइन प्रशिक्षण

उन्होंने कहा कि जो कुछ विधायक दिल्ली गए थे उन्हें उच्च कमान ने उचित जवाब देकर वापस भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि जब लोग तनाव में हैं और कोविड-19 की वजह से होने वाली मौत के आंकड़े बढ़ रहे हैं, तो विधायकों, मंत्रियों तथा सभी की प्राथमिकता इसे नियंत्रित करना होनी चाहिए। राज्य में कोविड-19 की दूसरी लहर के कहर के बीच बुधवार को ऐसी अटकलें आने लगी थी कि सत्तारूढ़ भाजपा के भीतर येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद से हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: लक्षद्वीप विवाद में राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- आदेशों को लिया जाए वापस

कुछ मंत्रियों और विधायकों ने पहली बार इस तरह के कदमों को खुले तौर पर स्वीकार किया, ताकि कर्नाटक भाजपा के कद्दावर नेता को हटाने को लेकर दबाव बनाया जा सके। मुख्यमंत्री के करीबी माने जाने वाले कई विधायकों ने इस तरह के बदलाव की आवश्यकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि 78 वर्षीय दिग्गज नेता अपना कार्यकाल पूरा करेंगे और दो साल बाद अगले चुनाव में पार्टी का नेतृत्व भी करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़