माल्या पर मेरी टिप्पणी को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया: नितिन गडकरी

my-remarks-on-vijay-mallya-taken-out-of-context-nitin-gadkari
[email protected] । Dec 15 2018 10:43AM

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने शुक्रवार की शाम मीडिया से कहा, “मैंने सिर्फ इतना कहा था कि माल्या ने अगर कुछ गलत किया है और उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई चल रही है तो यह उचित है।”

नागपुर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि संकट में फंसे शराब कारोबारी विजय माल्या को लेकर की गयी उनकी टिप्पणी को मीडिया ने तोड़ मरोड़कर संदर्भ से हटकर पेश किया। इससे एक दिन पहले बृहस्पतिवार को गडकरी के हवाले से कहा गया कि ‘एक बार कर्ज का भुगतान नहीं करने वाले माल्या जी को चोर कहना अनुचित है।’ गडकरी ने माल्या के खिलाफ चल रही कानूनी कार्यवाही को उचित बताया। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने शुक्रवार की शाम मीडिया से कहा, “मैंने सिर्फ इतना कहा था कि माल्या ने अगर कुछ गलत किया है और उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई चल रही है तो यह उचित है।”

इसे भी पढ़ेंः माल्याजी को चोर कहना सहीं नहीं, गडकरी बोले- 40 साल तक भरा था टैक्स

उन्होंने कहा, “मैंने यह भी कहा कि उनका (विजय माल्य का) खाता 40 साल से प्राइम खाता था और 41वें साल में बिगड़ गया, तो व्यापार में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। इस बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया।”

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़