BSF जवान की रहस्यमयी मौत, भारत-बांग्लादेश सीमा पर जलाशय से शव बरामद

BSF jawan
अभिनय आकाश । Jan 11 2022 12:48PM

सोमवार की सुबह करीब 8 बजे बीएसएफ के साथियों ने जवान को बामंगोला के खुटादाह बॉर्डर पर एक तालाब में पड़ा देखा। जहां से वे उसे बीएसएफ कैंप में ले गए। कैंप की मेडिकल टीम ने विवेक तिवारी को मृत घोषित कर दिया।

बांग्लादेश सीमा से सटे मालदा में एक बीएसएफ जवान के शहीद होने की घटना सामने आई है। जवान का शव सोमवार सुबह बमंगोला थाना क्षेत्र के खुटादाहा बार्डर पर एक जलाशय से बरामद किया गया। बीएसएफ ने दावा किया है कि तस्करों ने जवानों को डुबो दिया था। हालांकि पुलिस ने दावा किया कि बीएसएफ ने अभी तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस की जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 29 वर्षीय विवेक तिवारी के रूप में हुई है। मृत जवान उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। वह बीएसएफ की 159वीं बटालियन में कार्यरत था। जवान ने 2016 में बीएसएफ ज्वाइन किया था।

इसे भी पढ़ें: बंगाल में 9,500 से ज्यादा उम्मीदवारों ने टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण की

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोमवार की सुबह करीब 8 बजे बीएसएफ के साथियों ने जवान को बामंगोला के खुटादाह बॉर्डर पर एक तालाब में पड़ा देखा। जहां से वे उसे बीएसएफ कैंप में ले गए। कैंप की मेडिकल टीम ने विवेक तिवारी को मृत घोषित कर दिया। गौरतलब है कि सर्दी में घने कोहरे की संभावना से सीमा पर तस्कर सक्रिय हो गए हैं। बीएसएफ ने दावा किया कि उन्होंने दिसंबर से अब तक चार बार सीमा पर गोलीबारी की है। जिसमें दो की मौत हो गई और कम से कम दो घायल हुए। बीएसएफ ने दावा किया कि मृत और घायल सभी बांग्लादेश के निवासी हैं। हालांकि, कोचबिहार में एक स्थानीय भारतीय की भी कथित तौर पर बीएसएफ ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हालांकि बीएसएफ का दावा है कि सभी तस्करी में शामिल थे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़