भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दिसंबर में करेंगे बंगाल का दौरा, पार्टी के संगठन कार्यों का लेंगे जायजा

JP Nadda

राज्य भाजपा के एक नेता ने कहा, ‘‘तारीखों को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। यह अगले कुछ दिनों में तय किया जाएगा। संभावित तारीखें 7-10 दिसंबर के बीच होंगी।’’

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा 2021 में होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी के संगठन का जायजा लेने के लिए दिसंबर के दूसरे सप्ताह में राज्य का दौरा करेंगे। पार्टी सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी। प्रदेश भाजपा के सूत्रों ने कहा कि देर रात के घटनाक्रम में यह तय किया गया कि वह 7 से 10 दिसंबर के बीच बंगाल की दो दिवसीय यात्रा करेंगे। राज्य भाजपा के एक नेता ने कहा, ‘‘तारीखों को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। यह अगले कुछ दिनों में तय किया जाएगा। संभावित तारीखें 7-10 दिसंबर के बीच होंगी।’’ 

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में 2021 के चुनाव से पहले तृणमूल खेमे में असंतोष, पढ़ें क्या है विवाद की वजह 

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने पिछले हफ्ते कहा था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और नड्डा अगले साल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव तक हर महीने राज्य का दौरा करेंगे। 294 सदस्यीय राज्य विधानसभा का चुनाव अगले साल अप्रैल-मई में होने वाला है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़