नागालैंड उपचुनाव: सदर्न अंगामी में NDPP, पुंगरो किफिरे में निर्दलीय उम्मीदवार आगे

Nagaland bypolls

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार सदर्न अंगामी-1 सीट पर योखा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी तथा निर्दलीय उम्मीदवार सेविएली पीटर ज़शुमो से 624 मतों से आगे चल रहे हैं।

कोहिमा। नागालैंड की दो सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना में कोहिमा जिले की सदर्न अंगामी-1 सीट पर राज्य में सत्तारूढ़ नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के उम्मीदवार मेदो योखा जबकि पुंगरो किफिरे सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार टी यांगसियो संगताम आगे चल रहे हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार सदर्न अंगामी-1 सीट पर योखा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी तथा निर्दलीय उम्मीदवार सेविएली पीटर ज़शुमो से 624 मतों से आगे चल रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश की स्थिति पर बोले दिग्विजय सिंह, लोकतंत्र हार गया, नोटतंत्र जीत गया 

आयोग के आंकड़ों के अनुसार पुंगरो किफिरे सीट पर टी यांगसियो संगताम अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी तथा निर्दलीय उम्मीदवार कियूसुमियू यिमचंगर से 1,527 मतों से आगे हैं। इन दोनों सीटों पर मौजूदा विधायकों के निधन के बाद तीन नवंबर को चुनाव कराए गए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़