Nagaland: जुकू घाटी के दक्षिणी हिस्से में लगी भीषण आग

fire
ANI

उपायुक्त बी. हेनोक बुकेम ने कहा, आग को फैलने से रोकने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों को लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त कर्मियों की भी तैनाती की जाएगी।

नगालैंड के कोहिमा जिले में स्थित जुकू घाटी के दक्षिणी हिस्से में भीषण आग लगने के कारण वहां फंसे 30 से अधिक पर्वतारोहियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग को और फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन और सदर्न अंगामी यूथ ऑर्गेनाइजेशन (एसएवाईओ) द्वारा अभियान शुरू किया गया है।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों ने बातया कि ऐसा माना जा रहा है कि आग सोमवार को लगी थी लेकिन अधिकारियों को इसकी सूचना मंगलवार को मिली। उन्होंने बताया कि आग लगने का सटीक कारण और इसके शुरुआती स्थान का पता नहीं चल पाया है।

उपायुक्त बी. हेनोक बुकेम ने कहा, आग को फैलने से रोकने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों को लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त कर्मियों की भी तैनाती की जाएगी।

एसएवाईओ ने कहा कि उन्हें सोमवार दोपहर को स्वयंसेवकों द्वारा साझा किए गए वीडियो और तस्वीरों से आग की जानकारी मिली। अधिकारियों ने बताया कि जखामा और विस्वेमा दोनों प्रवेश द्वारों से जुकू घाटी में सभी ‘पर्वतारोही’ गतिविधियों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़