नमन है उन्हें जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे हैं: हेमन्त सोरेन

hemant

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि आपदा की स्थिति सरकार के लिए परीक्षा की घड़ी होती है। सोरेन ने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है, हम जनता के सेवक पूरे समर्पण भाव से काम करते हुए सवा तीन करोड़ लोगों को सुरक्षित रखेंगे और खुद भी सुरक्षित रहेंगे, ताकि अपना देश व प्रदेश भी सुरक्षित रहे।’’

रांची। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गुरुवार को उन चिकित्सकों, पुलिस कर्मियों और सरकारी अधिकारियों को नमन किया जो कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ा रहे हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यहां कहा, ‘‘ मैं उन्हें, धन्यवाद देता हूं। उन लोगों को जो कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई में अपनी महती भूमिका निभा रहें हैं। चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, खाद्य आपूर्ति विभाग एवं वैसे सभी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी जो संकट की इस घड़ी में अपनी सेवा दे रहें हैं। उन सभी को धन्यवाद।’’

इसे भी पढ़ें: हरिद्वार में फंसे झारखंड के 25 लोग, हेमंत सोरेन ने उत्तराखंड केे मुख्यमंत्री CM से मांगी मदद

उन्होंने कहा कि आपदा की स्थिति सरकार के लिए परीक्षा की घड़ी होती है। सोरेन ने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है, हम जनता के सेवक पूरे समर्पण भाव से काम करते हुए सवा तीन करोड़ लोगों को सुरक्षित रखेंगे और खुद भी सुरक्षित रहेंगे, ताकि अपना देश व प्रदेश भी सुरक्षित रहे।’’

इसे भी पढ़ें: झारखंड सीएम बोले, पूरे देश में घर से बाहर निकलने पर लगाई गई पाबंदी लोगों की स्वास्थ्य के लिए

उन्होंने कहा कि हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि हम कैसे राज्य की ग्रामीण व शहरी जनता को सुविधा उपलब्ध करा सकें। इस आपदा के समय हमें मिलकर जनसेवा व जनसुरक्षा को प्राथमिकता देना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़