नाना पटोले ने बीजेपी पर बोला हमला, पूछा- देश के लिए क्या किया

Nana Patole

पटोले ने कहा कि देश भर के सभी राज्यों में वॉयस वोटिंग के तरीके को अपनाए जाते हैं। ऐसे में इसमें कुछ भी गलत नहीं है। विधानसभा ने अपने नियमों में बदलाव किया है। महाराष्ट्र में भी विधान परिषद के अध्यक्ष का चुनाव इसी तरह से किया जाता है, इसलिए इस पर आपत्ति करने का कोई कारण नहीं है।

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने स्पष्ट किया है कि विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव दिसंबर में होने वाले शीतकालीन सत्र में होगा और नया अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी से ही होगा। शुक्रवार को तिलक भवन में पत्रकारों से बात करते हुए पटोले ने कहा कि अब तक हुए अधिवेशन की अवधि कोरोना के कारण कम रखी गई थी। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए चयन प्रक्रिया में तीन दिन लगते हैं, इसलिए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव अभी तक नहीं हुआ है। हालांकि. शीतकालीन सत्र में विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव ध्वनि मत से होगा। पटोले ने कहा कि देश भर के सभी राज्यों में वॉयस वोटिंग के तरीके को अपनाए जाते हैं। ऐसे में इसमें कुछ भी गलत नहीं है। विधानसभा ने अपने नियमों में बदलाव किया है। महाराष्ट्र में भी विधान परिषद के अध्यक्ष का चुनाव इसी तरह से किया जाता है, इसलिए इस पर आपत्ति करने का कोई कारण नहीं है।

अमरावती दंगों पर फडणवीस को बोलने का नैतिक अधिकार नहीं  

अमरावती दंगों में राहुल गांधी के खिलाफ फडणवीस द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर पटोले ने कहा कि इन दंगों में केवल भाजपा विधायक और नेता सक्रिय थे। उन्होंने कहा कि केवल भाजपा नेताओं ने भड़काऊ बयान दिया। इसलिए, विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के लिए अमरावती दंगों को लेकर राहुल गांधी पर हमला करना पूरी तरह से गलत है। पटोले ने कहा कि यह राहुल गांधी को बदनाम करने की कोशिश है और बीजेपी लगातार ऐसी कोशिश पहले भी करती रही है। उन्होंने कहा कि फडणवीस को राहुल गांधी के बारे में बात करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने देश के लिए बलिदान दिया । ऐसे में बीजेपी को बताना चाहिए कि उन्होंने देश के लिए क्या बलिदान दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़