कलाकार ने पेड़ पर उकेरी नरेंद्र मोदी की तस्वीर, प्रधानमंत्री से की ये खास अपील

Narendra Modi on a tree in Similipal National Park in Mayurbhanj
रेनू तिवारी । Dec 12 2020 1:51PM

कई ऐसे कलाकार है जो अपनी कलाकारी से कुछ नया करते रहते हैं। एक पॉजिटिव संदेश के साथ ओडिशा के मयूरभंज में स्थित सिमिलिपाल नेशनल पार्क में एक कलाकार ने कुछ ऐसा ही करके दिखाया हैं।

ओडिशा (एएनआई)। कई ऐसे कलाकार है जो अपनी कलाकारी से कुछ नया करते रहते हैं। एक पॉजिटिव संदेश के साथ ओडिशा के मयूरभंज में स्थित सिमिलिपाल नेशनल पार्क में एक कलाकार ने कुछ ऐसा ही करके दिखाया हैं। कलाकार समरेंद्र बेहरा ने जंगल के एक पेड़ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक खूबसूरत फोटो बनाया है। 

इसे भी पढ़ें: ओडिशा में कोरोना के 387 नये मामले, चार और लोगों की मौत  

 समरेंद्र ने  पेड़ पर पेंटिंग करने वाले टूल का इस्तेमाल करते हुए एक शानदार पेंटिंग पेड़ को उकेर कर बनाई और इसके साथ ही एक सकारात्मक संदेश भी दिया। समरेंद्र ने लकड़ी की नक्काशी के माध्यम से, पर्यावरण को बचाने और पेड़ों की अवैध कटाई को रोकने के लिए संदेश भेजना चाहता है। उन्होंने कहा, "इस चित्र के माध्यम से, मैं मोदी जी से अनुरोध करना चाहता हूं कि इस जंगल में पेड़ों की अवैध कटाई पर ध्यान दें"।

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नवीन पटनायक को लिखा पत्र, बाघिन सुंदरी को वापस भेजने का किया अनुरोध

आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों से ओडिशा पेड़ों की कटाई से काफी परेशान है। लकड़ी माफिया ने ओडिशा के जंगलों के पेड़ों को काट-काट के उनकी खूबसूरती को बर्बाद कर दिया है। जंगल अपनी पहचान पूरी तरह से खोते जा रहे हैं। ऐसे में जिन लोगों की जिंदगी का गुजारा जंगल से होता है उनके लिए काफा मुसिबत हो गयी हैं। ओडिशा के लिए पेड़ों की कटाई एक बड़ा मुद्दा है जिसके रोकने के लिए कलाकार ने पीएम से गुहार लगायी हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़