पाकिस्तान को जवाब देने वाले एकलौते प्रधानमंत्री है नरेंद्र मोदी: अमित शाह

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने विपक्ष पर बालाकोट हवाई हमले में हताहतों की संख्या पूछकर पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों का अपमान करने का आरोप लगाया।
मुरादाबाद। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि नरेंद्र मोदी ‘एकमात्र’ प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने पाकिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों का सख्ती से जवाब दिया है। साथ ही उन्होंने केंद्र की प्रतिक्रिया की तुलना आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका की प्रतिक्रिया से की। शाह ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में ‘विजय संकल्प’ रैली में कहा कि पुलवामा हमले के बाद हमने बिना किसी देरी के पाकिस्तान पर हमला किया जबकि विपक्ष के नेता वार्ता पर जोर दे रहे थे।
इसे भी पढ़ें: राजद ने अन्नपूर्णा देवी को पार्टी से निकाला, गौतम राणा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
भाजपा अध्यक्ष ने विपक्ष पर बालाकोट हवाई हमले में हताहतों की संख्या पूछ कर पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने स्पष्ट तौर पर बालाकोट हवाई हमले की ओर इशारा करते हुए कहा कि जब देश आतंकवादी शिविर पर हवाई हमले का जश्न मना रहा था, विपक्ष यहां पाकिस्तान की तरह दुखी था। शाह ने कहा कि भाजपा नीत राजग उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 74 सीटें जीतेगा।
मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश में 'विजय संकल्प सभा' को सम्बोधित किया।
— Chowkidar Amit Shah (@AmitShah) March 26, 2019
2019 का लोक सभा चुनाव देश के 50 करोड़ गरीबों के कल्याण का चुनाव है। देश से भ्रष्टाचार और आतंकवाद को जड़ से ख़त्म करने का चुनाव है। और यह सिर्फ़ प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व वाली NDA सरकार ही कर सकती है। pic.twitter.com/HPTObAQafu
