नेशनल कॉन्फ्रेंस उम्मीदवार पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने के आरोप गलत: सीईओ

national-conference-candidate-wrongly-accused-of-sloganeering-in-support-of-pakistan-says-ceo
[email protected] । Apr 4 2019 7:54PM

वरिष्ठ भाजपा नेताओं और पार्टी सहयोगियों का दावा था कि उत्तरी कश्मीर से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार लोन ने एक रैली में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए।

जम्मू। जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि चुनाव अधिकारियों द्वारा की गई जांच में पता चला है कि ये आरोप गलत हैं कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार अकबर लोन ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए थे। वरिष्ठ भाजपा नेताओं और पार्टी सहयोगियों का दावा था कि उत्तरी कश्मीर से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार लोन ने एक रैली में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) शैलेंद्र कुमार ने कहा कि लोन के बारे में अखबारों में आई खबरों के बारे में जांच की गई और आरोप गलत पाए गए।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने भारत से लगती सीमा पर स्थिति की समीक्षा की

उन्होंने कहा कि संबंधित वीडियो किसी चुनावी रैली का नहीं था, बल्कि एक पुराना वीडियो था जिसमें लोन राज्य विधानसभा में हुई एक घटना का जिक्र कर रहे थे। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के बयानों के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने पीटीआई से कहा कि कोई खास शिकायत मिलने पर मामले को देखा जाएगा। अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा था कि राज्य में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के पदों सहित विलय की शर्तें बहाल होनी चाहिए। वहीं, मुफ्ती ने बुधवार को कहा था कि यदि संघ में विलय संबंधी नियमों और शर्तों में बदलाव किया गया तो जम्मू कश्मीर भारत से अलग हो जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़