वाजपेयी के निधन पर सात दिन का राष्ट्रीय शोक, झुका रहेगा राष्ट्र ध्वज

national-mourning-for-vajpayee-death-national-flag-will-be-bent
[email protected] । Aug 16 2018 8:17PM

एम्स के मीडिया एवं प्रोटोकाल डिविजन की अध्यक्ष प्रो. आरती विज की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि गहरे शोक के साथ हम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की सूचना दे रहे हैं।

सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की। सरकार ने ऐलान किया कि देश भर में सात दिन तक राष्ट्र ध्वज आधा झुका रहेगा, राजकीय सम्मान के साथ अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का लम्बी बीमारी के बाद आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान :एम्स: में निधन हो गया। 

गृह मंत्रालय ने एक परिपत्र में कहा कि देशभर में आज से सात दिनों तक राष्ट्र ध्वज आधा झुका रहेगा और राजकीय सम्मान के साथ वाजपेयी का अंतिम संस्कार किया जायेगा। इसमें कहा गया है,‘‘दिवंगत वाजपेयी के सम्मान में यह निर्णय लिया गया है कि पूरे भारत में 16 अगस्त से 22 अगस्त तक सात दिनों का राष्ट्रीय शोक रहेगा।’’ गृह मंत्रालय ने कहा,‘‘ इस अवधि के दौरान राष्ट्रीय ध्वज पूरे भारत में आधा झुका रहेगा। राष्ट्रीय शोक की अवधि के दौरान कोई आधिकारिक समारोह भी आयोजित नहीं होगा।’’।

सरकार ने यह भी निर्णय लिया कि पूर्व प्रधानमंत्री का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा। विदेशों में सभी भारतीय मिशनों में भी अंतिम संस्कार के दिन राष्ट्र ध्वज आधा झुका रहेगा। एम्स के मीडिया एवं प्रोटोकाल डिविजन की अध्यक्ष प्रो. आरती विज की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि गहरे शोक के साथ हम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की सूचना दे रहे हैं। एम्स के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री का निधन आज शाम 5 बजकर 5 मिनट पर हुआ। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़