राज्यसभा उपसभापति चुनाव से पहले कांग्रेस को लगे झटके पर झटके

naveen-patnaik-s-party-gives-bjp-an-edge-in-rajya-sabha-today

राज्यसभा के उपसभापति पद के चुनाव के लिए एनडीए का पलड़ा आज तब भारी हो गया जब ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने राजग उम्मीदवार डॉ. हरिवंश को वोट देने की घोषणा की।

राज्यसभा के उपसभापति पद के चुनाव के लिए एनडीए का पलड़ा आज तब भारी हो गया जब ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने राजग उम्मीदवार डॉ. हरिवंश को वोट देने की घोषणा की। पटनायक ने कहा कि हमसे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बातचीत की थी। हमने तय किया है कि हम उपसभापति चुनाव में राजग उम्मीदवार का समर्थन करेंगे। नवीन पटनायक की घोषणा इस मायने में अहम है क्योंकि वह पिछले कुछ समय से राजग से नजदीकियां बढ़ाते नजर आ रहे हैं। हाल ही में नवीन पटनायक ने एनआरसी मुद्दे पर भाजपा सरकार का समर्थन किया था।

उपसभापति चुनाव के माध्यम से एनडीए विपक्षी खेमे में जबरदस्त सेंध लगाने में कामयाब रहा है। अभी तक की रिपोर्टों के मुताबिक आंध्र प्रदेश से वाईएसआर कांग्रेस के दो राज्यसभा सांसद मतदान में हिस्सा नहीं लेंगे इसके अलावा पीडीपी के भी दो सांसद मतदान का बहिष्कार करेंगे। माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के तीन सांसद भी मतदान से दूर रहेंगे क्योंकि पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल से कांग्रेस की ओर से किसी वरिष्ठ नेता ने समर्थन के लिए संपर्क नहीं साधा है। हालांकि विपक्षी उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद ने दावा किया है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की अरविंद केजरीवाल से बातचीत हुई है।

माना जा रहा है कि एनडीए ने उपसभापति चुनाव के माध्यम से विपक्षी खेमे को मानसिक रूप से झटका देने का प्रयास किया है। भाजपा जोकि हर निगम सीट को लेकर भी काफी गंभीरता से चुनाव लड़ती है उसने उपसभापति चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है। ऐसा तब है जबकि विपक्ष इस पद के चुनाव के लिए संसद के मानसून सत्र के पहले दिन से ही बैठकें कर रणनीति बना रहा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़