दुमका में नक्सलियों से मुठभेड़, 1 जवान शहीद, 4 जख्मी

naxalites-encounter-in-dumka-1-jawan-shaheed-4-injured

मुठभेड़ के दौरान, एसएसबी के पांच जवान गोली लगने की वजह से घायल हो गए, जिनमें से असम के सोनीपत जिले के रहने वाले नीरज छेत्री शहीद हो गए। एसएसबी ने एक बयान में कहा कि चार अन्य घायलों में से राजेश कुमार राय और करण कुमार को बेहतर इलाज के लिए विमान से रांची लाया गया जबकि सोनू कुमार और सतीश गुज्जर दुमका के सदर अस्पताल में भर्ती हैं।

दुमका। झारखंड के दुमका जिले में रविवार को तड़के सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया जबकि चार अन्य जख्मी हो गए। पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने बताया कि मुठभेड़ में पांच माओवादी जख्मी हुए हैं लेकिन वे तलदंगल के जंगल में भाग गए जहां खोज अभियान अभी चल रहा है। उन्होंने बताया कि माओवादियों ने एसएसबी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम पर तड़के साढ़े तीन बजे गोलीबारी की। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी गोलीबारी की।

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में संदिग्ध नक्सलियों ने की कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या

मुठभेड़ के दौरान, एसएसबी के पांच जवान गोली लगने की वजह से घायल हो गए, जिनमें से असम के सोनीपत जिले के रहने वाले नीरज छेत्री शहीद हो गए। एसएसबी ने एक बयान में कहा कि चार अन्य घायलों में से राजेश कुमार राय और करण कुमार को बेहतर इलाज के लिए विमान से रांची लाया गया जबकि सोनू कुमार और सतीश गुज्जर दुमका के सदर अस्पताल में भर्ती हैं। मुख्यमंत्री रघुबर दास ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि देते हुए कि पूरा राज्य शोकसंप्त परिवार के साथ है। उन्होंने कहा कि राज्य माओवाद की समस्या को जड़ से मिटाने के लिए प्रतिबद्ध है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़