छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़, इनामी महिला नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने एक इनामी महिला नक्सली को मुठभेड़ में मार गिराया है। दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने सोमवार को यहां बताया कि जिले के गीदम थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुमालनार गांव के जंगल में सुरक्षा बलों ने एक महिला नक्सली वेको पैक्को (24) को मार गिराया है।
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने एक इनामी महिला नक्सली को मुठभेड़ में मार गिराया है। दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने सोमवार को यहां बताया कि जिले के गीदम थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुमालनार गांव के जंगल में सुरक्षा बलों ने एक महिला नक्सली वेको पैक्को (24) को मार गिराया है। पल्लव ने बताया कि गीदम थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना के बाद क्षेत्र में डीआरजी के दल को गश्त पर रवाना किया गया था।
इसे भी पढ़ें: अगले महीने अंतरिक्ष स्टेशन जाएंगे चीन के तीन Astronauts, कोई महिला चालक नहीं शामिल
दल जब गुमालनार गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। बाद में जब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां नक्सली वेको का शव बरामद किया गया
इसे भी पढ़ें: कोविड-19 : सरकार ने निजी टेलीविजन समाचार चैनलों को नए हेल्पलाइन नंबर दिखाने के दिए निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला नक्सली वेको बीजापुर जिले के भैरमगढ़ क्षेत्र की निवासी थी। वह पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) की प्लाटून नंबर 16 की सदस्य थी। उस पर दो लाख रुपए का इनाम था। पल्लव ने बताया कि सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से दो देसी बंदूक, दो किलोग्राम वजनी बारूदी सुरंग तथा अन्य सामान बरामद किया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।
अन्य न्यूज़