गढ़चिरौली में नक्सलियों ने मिक्सर मशीन और पानी के टैंकर में लगायी आग

naxalites-fire-in-a-mixer-machine-and-water-tanker-in-gadchiroli
[email protected] । May 10 2019 3:02PM

गढ़चिरौली पुलिस की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘‘मिक्सर मशीन और पानी के टैंकर एटापल्ली इलाके में मौजा घोटसुर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण में लगे थे।’’

नागपुर (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के कारका गांव में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में इस्तेमाल होने वाली एक मिक्सर मशीन और पानी के टैंकर में आग लगा दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना बुधवार रात की है। गढ़चिरौली पुलिस की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘‘मिक्सर मशीन और पानी के टैंकर एटापल्ली इलाके में मौजा घोटसुर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण में लगे थे।’’

इसे भी पढ़ें: आखिर कब तक हमारे जवान नक्सलियों के हाथों होते रहेंगे शहीद?

इसके अनुसार निर्माण पूरी होने के बाद सड़क से इलाके के करीब 15 से 20 सुदूरवर्ती गांवों को लाभ पहुंचेगा। इसके अनुसार, ‘‘सरकार क्षेत्र में मूल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये कई विकास कार्यक्रम चला रही है। लेकिन नक्सली आदिवासियों को विकास से वंचित रखने के लिये इन कार्यों में बाधा पहुंचा रहे हैं।’’

इसे भी पढ़ें: खत्म होते माओवादियों ने हताशा में गढ़चिरौली में हमला किया- पीयूष गोयल

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़