छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या

dead body
प्रतिरूप फोटो
ANI

अधिकारियों ने बताया कि जिले के पेगड़ापल्ली गांव का मूल निवासी बारसे मंडीमरका गांव के स्कूल में कार्यरत था। वह वर्तमान में सिलगेर में निवास कर रहा था, जहां यह घटना हुई।

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने धारदार हथियार से एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिलगेर गांव में नक्सलियों ने शिक्षादूत लक्ष्मण बारसे (30) की धारदार हथियार से हत्या कर दी है।

उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि आज शाम लगभग 7.30 बजे हथियारबंद नक्सलियों का समूह सिलेगर गांव पहुंचा और बारसे की हत्या कर दी। इस दौरान जब उसके परिजन बीच-बचाव करने पहुंचे तब नक्सलियों ने उनके साथ भी मारपीट की।

अधिकारियों ने बताया कि जिले के पेगड़ापल्ली गांव का मूल निवासी बारसे मंडीमरका गांव के स्कूल में कार्यरत था। वह वर्तमान में सिलगेर में निवास कर रहा था, जहां यह घटना हुई। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में जानकारी मिलने के बाद जगरगुंडा थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़