सुशांत की मौत-ड्रग्स- महाराष्ट्र की राजनीति का कनेक्शन? एनसीबी ने कांग्रेस पार्षद के बेटे को तलब किया

narcotics

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मादक पदार्थ से संबंधित मामले में कांग्रेस पार्षद के बेटे को समन जारी किया है। एजेंसी के सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। एनसीबी ने यशास के को सोमवार को मुंबई में तलब किया है।

बेंगलुर। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मादक पदार्थ से संबंधित मामले में कांग्रेस पार्षद के बेटे को समन जारी किया है। एजेंसी के सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। एनसीबी ने यशास के को सोमवार को मुंबई में तलब किया है। एनसीबी ने दो सितंबर की तारीख वाले अपने नोटिस में कहा कि मादक पदार्थ से संबंधित मामले में बीबीएमपी पार्षद एस केशवमूर्ति के बेटे यशास से पूछताछ करने के लिए पर्याप्त आधार है।

इसे भी पढ़ें: NCB का बयान, कहा- सुशांत मामले ने हमें बॉलीवुड में मादक पदार्थों की पैठ होने के संकेत दिये

हालांकि, केशवमूर्ति ने संवाददाताओं से कहा कि उनका बेटा निर्दोष है। एनसीबी ने कन्नड फिल्म उद्योग के गायकों और अभिनेताओं को मादक पदार्थ की आपूर्ति करने के मामले में बेंगलुरु से तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।

इसे भी पढ़ें: सुभाष घई की 'हीरो' के लिए जैकी श्रॉफ नहीं बल्कि संजय दत्त थे पहली पसंद, इस वजह से किया था फिल्म से बाहर

इस कार्रवाई के बाद हरकत में आयी राज्य की केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने कन्नड फिल्म अभिनत्री रागिनी द्विवेदी को बड़ी पार्टियों में मादक पदार्थोँ की आपूर्ति करने के मामले में गिरफ्तार किया था। इस बीच, बेलगावी से 123 किलोग्राम गांजा जब्त कर इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, शनिवार को यह गांजा अलग-अलग लोगों से बरामद किया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़