महाराष्ट्र: NCP की बैठक खत्म, अजित पवार बोले- उद्धव ठाकरे के साथ अंत तक खड़े रहेंगे

ajit pawar
ANI
अंकित सिंह । Jun 23 2022 6:36PM

महा विकास आघाडी छोड़ने के संजय राउत के बयान पर अजीत पवार ने कहा कि उन्होंने ऐसा बयान क्यों दिया है, इसके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता। उन्होंने कहा कि सरकार बचाने की जिम्मेदारी तीनों दलों की है। जब अजित पवार से पूछा गया कि इस बगावत के पीछे भाजपा का हाथ है, तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अभी तक तो ऐसा नहीं लगा।

महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर एनसीपी नेताओं की बैठक संपन्न हो गई है। बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने संवाददाताओं को संबोधित किया। अजित पवार ने कहा कि इस सरकार को बचाने के लिए जो कुछ भी करना पड़े, उसे करने के लिए हम तैयार हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हमारे विधायक हमारे साथ हैं। उद्धव ठाकरे के साथ अंत तक खड़े रहेंगे। उन्होंने दावा किया कि एनसीपी ने कभी भी किसी भी काम में अड़ंगा नहीं लगाया। ये आरोप बेबुनियाद है। उन्होंने उम्मीद जताई कि उद्धव ठाकरे इस संकट को सुलझा लेंगे।

महा विकास आघाडी छोड़ने के संजय राउत के बयान पर अजीत पवार ने कहा कि उन्होंने ऐसा बयान क्यों दिया है, इसके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता। उन्होंने कहा कि सरकार बचाने की जिम्मेदारी तीनों दलों की है। जब अजित पवार से पूछा गया कि इस बगावत के पीछे भाजपा का हाथ है, तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अभी तक तो ऐसा नहीं लगा। उन्होंने कहा कि हम मौजूदा राजनीतिक हालात पर नजर बनाए हुए हैं। छगन भुजबल ने कहा कि हम सीएम उद्धव ठाकरे के साथ खड़े हैं और अंतिम क्षण तक उनका समर्थन करेंगे। हमारे पास सरकार के लिए नंबर हैं क्योंकि शिवसेना के किसी विधायक ने इस्तीफा नहीं दिया है और न ही शिवसेना ने किसी को पार्टी से निष्कासित किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़