निलंबित सांसदों के साथ एकजुटता का प्रदर्शन करने के लिए उपवास पर गए NCP प्रमुख शरद पवार

Sharad Pawar

कृषि विधेयकों के पारित होने के दौरानरविवार कोसदन में उपसभापति के साथ “दुर्व्यवहार” करने के लिए सांसदों को वर्तमान सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है।

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि राज्यसभा के आठ सदस्यों के निलंबन के विरोध में वह मंगलवार को एक दिन का उपवास रख रहे हैं। कृषि विधेयकों के पारित होने के दौरानरविवार कोसदन में उपसभापति के साथ “दुर्व्यवहार” करने के लिए सांसदों को वर्तमान सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है। यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पवार ने उपसभापति के आचरण और मोदी सरकार के प्रति क्षोभ व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार सदन में विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है। उन्होंने दावा कि आठों सांसदों को उनके विचारों की अभिव्यक्ति के लिए निलंबित किया गया। पवार ने कहा कि उपसभापति ने सदन के नियमों को प्राथमिकता नहीं दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़