UP में जनाधार बढ़ाएगी NCP, शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल ने किया दौरा

ncp-sharad-pawar-and-praful-patel-visit-to-increase-base-in-up
उत्तर प्रदेश में राकांपा का अस्तित्व रहा है। बीच बीच में हम लोगों ने विधानसभा में भी खाता खोला है लेकिन अब हमने ये तय किया है कि एक बड़े पैमाने पर राकांपा को उत्तर प्रदेश में मजबूत करना है।

लखनऊ। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) महासचिव प्रफुल्ल पटेल ने बुधवार को कहा कि पार्टी उत्तर प्रदेश में नयी राजनीतिक शुरूआत करना चाहती है और तय किया गया है कि राकांपा को राज्य में बड़े पैमाने पर मजबूत किया जाएगा। राकांपा महासचिव प्रफुल्ल पटेल ने यहां संवाददाताओं से कहा, राकांपा का आज लखनऊ में पूरे राज्य स्तर का एक सम्मेलन कर रहे हैं जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार यहां आये हैं और पूरे राज्य में राकांपा को जिले जिले में गांव गांव में स्थापित करने की आज शुरूआत करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में भी हम देख रहे हैं, चाहे सपा हो, बसपा हो या कांग्रेस... ये जिस तरह से राजनीति करते आये हैं और यहां की जनता ने चाहे लोकसभा चुनाव हों, चाहे पिछला विधानसभा चुनाव हो या उससे पहले के लोकसभा के चुनाव हों, लोगों ने तीनों पार्टियों का साथ देना छोड़ दिया है जिसकी वजह से यहां भाजपा को सत्ता बहुत बड़े पैमाने पर हासिल हुई है।

पटेल ने कहा,  हम ये नहीं दावा करते हैं कि राकांपा रातों रात कोई विकल्प बनकर सामने आयी है लेकिन निश्चित तौर पर महाराष्ट्र में जिस तरह से अभी चुनाव हुए और शरद पवार ने जो एक अग्रसर भूमिका वहां रखी जिसके परिणामस्वरूप महाराष्ट्र में भाजपा—शिवसेना को हटाकर शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा की सरकार वहां पवार ने बनायी। लोगों को ये बात बहुत पसंद आयी कि एक ऐसा नेता है जो इन लोगों को (भाजपा) जवाब देने में कहीं भी पीछे मुड़ने वाला नहीं है। उन्होंने कहा, उसी के फलस्वरूप हमारे उत्तर प्रदेश के राकांपा के साथियों ने कहा कि आप जरूर आइये। हम नयी शुरूआत करना चाहते हैं यहां से। उत्तर प्रदेश में राकांपा का अस्तित्व रहा है। बीच बीच में हम लोगों ने विधानसभा में भी खाता खोला है लेकिन अब हमने ये तय किया है कि एक बड़े पैमाने पर राकांपा को उत्तर प्रदेश में मजबूत करना है।’’

इसे भी पढ़ें: विदेशी हस्तियों के लिए प्रधानमंत्री अहमदाबाद को ही विकल्प मानते हैं: शरद पवार

उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में मैंने जो कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस तीनों में ही आपस में बहुत सारे अंतर नजर आते हैं। वो कभी एक होते नहीं। आपस में जिस तरह वो एक होने की कोशिश करते हैं, उसमें फिर बिखराव होता है। उससे यहां की जनता में भी उसका परिणाम विपरीत होता है इसलिए पवार के माध्यम से हम जरूर कोशिश करेंगे।’’ राकांपा नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हम जानते हैं कि वर्तमान में भाजपा का शासन है लेकिन जिस तरह देश में, इस राज्य में और अभी हाल में आपने देखा दिल्ली का जो चुनाव हुआ, केवल एक ही एजेंडा के साथ भाजपा चल रही है कि लोगों में आपस में धर्म के नाम पर बंटवारा करके लोगों में विभाजन निर्माण करके सत्ता किसी भी तरह से हासिल करनी है। दिल्ली की जनता ने बहुत सूझबूझ के साथ ... पूरे देश के लोग दिल्ली में रहते हैं। लोगों ने वहां बहुत करारा जवाब भाजपा को दिया।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़