राकांपा ने मोदी के मतदान के बाद रोड शो को ‘विदाई जुलूस’ करार दिया

ncp-termed-road-show-of-modi-as-farewell

मलिक ने व्यंगात्मक ट्वीट में लिखा, ‘‘मोदी का विदाई जुलूस। असफल पांच वर्षों के कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री के तौर पर वादा पूरा नहीं करने के बाद लोग मोदी जी को विदाई देते हुए

मुबंई। गुजरात में वोट डालने के बाद कथित तौर पर रोड शो करने के लिए राकांपा ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए उनके ‘‘असफल’’ पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद इसे ‘‘विदाई जुलूस’’ करार दिया। राकांपा के प्रवक्ता नवाब मलिक ने मोदी द्वारा भीड़ को हाथ हिलाकर अभिवादन करने वाला फोटोग्राफ भी साझा किया जो संभवत: मंगलवार को वोट डालने के बाद का फोटो है।

इसे भी पढ़ें: संयुक्त वार्ता में बोले शरद पवार, चिंता की केवल एक ही बात है EVM से छेड़छाड़

विपक्षी दलों और खासकर कांग्रेस ने मुद्दे को उठाते हुए आरोप लगाया कि यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। मलिक ने व्यंगात्मक ट्वीट में लिखा, ‘‘मोदी का विदाई जुलूस। असफल पांच वर्षों के कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री के तौर पर वादा पूरा नहीं करने के बाद लोग मोदी जी को विदाई देते हुए।’’ कांग्रेस ने मंगलवार को चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाते हुए आरोप लगाया कि मोदी ने वोट डालने के बाद ‘‘रोड शो’’ किया और राजनीतिक टिप्पणियां कीं जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़